Location: Shree banshidhar nagar
बंशीधर नगर बारिश की पानी बाजार के कई दुकानों में घुस गया। हिमांशु साड़ी सेंटर, मेधा दूध, साहिल इलेक्ट्रॉनिक सहित कई दुकानों में नाली जाम होने के कारण बरसात का पानी भर गया, जिससे दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है। दुकानदारों ने कहा कि यदि नगर पंचायत की ओर से नाली की सफाई कराई गई होती तो आज हम लोगों को लाखों का नुकसान नहीं उठाना पड़ता। हिमांशु साड़ी सेंटर के मालिक हिमांशु रंजन ने बताया कि दुकान में 2 फीट से अधिक बारिश का पानी भर गया, जिससे साड़ी, पैंट-शर्ट का कपड़ा सहित रैक में रखा अन्य कपड़ा भीग कर बर्बाद हो गया। वहीं मेधा दूध के मनोज कुमार सोनी ने बताया कि दुकान में बारिश का पानी भर जाने के कारण तीन फ्रीजर आधे से अधिक पानी में डूब गया था। फ्रीजर पानी में डूबने के कारण बर्बाद हो गया। बड़ी मशक्कत के बाद दोनों दुकानों से मोटर लगाकर बारिश का पानी बाहर निकला गया। साहिल इलेक्ट्रॉनिक के मुकेश जायसवाल ने बताया कि नाली जाम होने के कारण बरसात का पानी दुकान सहित पूरे मकान में भर गया, जिससे इलेक्ट्रॉनिक सामानों को भारी नुकसान हुआ है। कई इलेक्ट्रॉनिक सामान बारिश के पानी में डूब कर बर्बाद हो गए। प्रतिवर्ष नाली सफाई के नाम पर खानापूर्ति कर नगर पंचायत के द्वारा लाखों रुपये का वारा न्यारा किया जाता है, जिसका खामियाजा हम व्यवसायियों को भुगतना पड़ता है । दुकानों में बारिश का पानी घुसने की सूचना मिलने पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी अपने सहकर्मियों के साथ मुआयना किया।