Location: Manjhiaon
मझिआंव: प्रतिनिधि :बैंक का हुआ उद्घाटन:नपं क्षेत्र के ब्लॉक रोड में बुधवार को इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक का उद्घाटन क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राम बिरवा एवं निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी, राधा कृष्ण मंदिर के महंत केशव नारायण दास के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के पश्चात क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राम बिरवा ने कहा कि इस बैंक के खुलने से डाकिया बैंक की सुविधा हर घर तक पहुंचेगी। और साथ ही समाज के अंतिम व्यक्ति तक उसकी सुविधा पहुचाई जाएगी ।उन्होंने कहा कि इस योजना के शुरू होने के बाद चिट्ठी पहुंचाने वाला डाकिया आपके घर तक बैंकिंग सेवाएं भी पहुंचाएगा। इस बैंक के माध्यम से लोगों का खाता खोलने से लेकर आपका पैसा जमा कराने का काम करेगा। और साथ ही पोस्ट ऑफिस के वर्तमान खाता धारकों को भी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधा स्वत: मिल जाएगी। कहा की लोगो को डिजिटल भुगतान के लिए प्रोत्साहित भी किया जाएगा। यह मिनी ब्रांच डाक विभाग और संचार मंत्रालय के अधीन एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक के रूप में जाना जाएगा। यह बैंक गांव- गांव तक बैंकिंग के प्रसार के लिए भारतीय डाक सेवा के माध्यम से एक नई बैंकिंग प्रणाली की शुरुआत की गई है। ताकि किसानों तथा गांव मे खाता खोलकर बैंकिंग सुविधा दी जाएगी। इस मौके पर युवा समाज सेवी मारूत नंदन सोनी,पोस्टमास्टर ललित सिंह, सुदामा सिंह, कमला सिंह, राजा कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।