
Location: Meral
मेराल
बाल विकास परियोजना में नव चयनित एक सेविका सहित तीन सहायिका ने गुरुवार को योगदान दिया। विदित हो कि पद रिक्त रहने के कारण सेविका एवं सहायिका का चयन किया गया था। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी गढ़वा के द्वारा अनुमोदन के पश्चात बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सह बीडीओ जागो महतो, प्रधान सहायक मुरारी मिश्रा, महिला पर्यवेक्षिका कुमारी स्वस्तिका एवं मीना देवी के समक्ष सेविका एवं सहायिकाओं ने योगदान दिया। योगदान देने वालों में लोरा आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका चंपा कुमारी, आंगनबाड़ी केंद्र सोनेहारा के दक्षिण टोला की सहायिका पुनीता देवी ,ओखरगड़ा भुइयां टोला की सहायिका संजू देवी तथा हासनदाग पश्चिम टोला की सहायिका संगीता देवी का नाम शामिल है। योगदान के पश्चात महिला पर्यवेक्षिका कुमारी स्वस्तिका के द्वारा सभी चारों लोगों को एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इसके पश्चात सेविका एवं सहायिकाओं को पोषाक उपलब्ध कराया गया।