Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर (गढवा)प्रखंड अंतर्गत कैलान पंचायत के जरूरतमंद लाभुको को मिले अबुआ आवास योजना में लाभुको द्वारा आवास निर्माण में गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उक्त योजना के तहत लाभुको के बन रहे आवास निर्माण के दौरान प्लिंथ में गांव के ही पत्थर बालू के कारोबारियों से घटिया किस्म के मिट्टीयुक्त बालू और जंगलों से अवैध ढंग से तोड़े गए पत्थरों का धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा है, जिससे आवास निर्माण की गुणवत्ता पर ही प्रश्न चिन्ह लगने लगा है। जानकारी के अनुसार कैलान पंचायत के योग्य लाभुको के बीच कुल 34 अबुआ आवास निर्माण की स्वीकृति मिली है, जहां अभी कई आवास का निर्माण कराया जा रहा है। आबुआ आवास निर्माण में लाभुको के द्वारा आस पास क्षेत्रों के नदी नालों से मिट्टीयुक्त बालू और सुरक्षित वन क्षेत्र के जंगलों से अवैध रूप से तोड़े गए पत्थरों का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है। साथ ही पंचायत के कई ऐसे लाभुक भी है, जिसके द्वारा अबुआ आवास निर्माण के दौरान आदिम जनजाति के लिए पूर्व में बने बिरसा आवास को ही तोड़कर उसमें से ईंट निकाला जा रहा है।इससे सुरक्षित वन क्षेत्र से अवैध रूप से बालू और पथर के उत्खनन से पर्यावरण के साथ साथ सरकारी राजस्व की भी छती हो रही है ।जबकि पूर्व में भी जंगल से अवैध रूप से पत्थर और बालू उत्खनन करने को लेकर वन विभाग के द्वारा स्थानीय लोगों पर विधि संवत करवाई की जा चुकी है ।फिर भी अवैध कारोबारी को कानूनी करवाई का मानो कोई भय ही न हो ।
इस बाबत उतरी वन क्षेत्र के रेंजर प्रमोद कुमार से पूछे जाने पर बताया कि इस तरह की घटना की जानकारी नहीं है हालांकि कुछ लोगों पर करवाई की जा चुकी है जांचों उपरांत इस मामले में शामिल दोषी लोगों पर करवाई की जाएगी ।