Location: Garhwa
गढ़वा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) गढ़वा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) कैसर रजा को चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर विद्यालयों में परीक्षा शुल्क से अधिक वसूली और शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठाया।
मांग पत्र में अभाविप ने झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC) द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूलने वाले विद्यालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही, यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि परीक्षा फॉर्म भरने के बाद विद्यार्थियों को रसीद देना अनिवार्य हो। कांडी +2 उच्च विद्यालय में गणित, इतिहास और हिंदी जैसे विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति और जिले के अन्य विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने की भी मांग की गई।
जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
विभाग सह संयोजक शशांक ने कहा कि विद्यालयों द्वारा परीक्षा फॉर्म शुल्क से ज्यादा राशि वसूलना अनुचित है। उन्होंने दोषी विद्यालयों के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
जल्द समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी
जिला संयोजक शुभम तिवारी ने कहा कि जिले के विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है, जिसे तत्काल दूर करना आवश्यक है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि परीक्षा फॉर्म भरने में हो रही अवैध वसूली पर कार्रवाई नहीं हुई, तो अभाविप आंदोलन करने को मजबूर होगी।
मौजूद रहे कार्यकर्ता
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजा यादव, प्रिंस सिंह, सचिन चौबे, सुगंध बघेल और कमलेश कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।