Location: Manjhiaon
मझिआंव प्रखंड कार्यक्रम के तहत उपायुक्त शेखर जमुआर ने सभी विभागों के कर्मचारियों , पदाधिकारीयों एवं पंचायत के मुखिया के साथ समिक्षा बैठक गुरुवार को सभागार में किया गया।
जिसमें 4 जुलाई से पूर्व से चल रहे संपूर्णता अभियान की समीक्षा की गई ।जिसमें 6 निर्धारण नीति सूचकांक में से चार में शत -प्रतिशत मात्र दो माह में ही पूरा कर लिया गया था,जबकि इसका लक्ष्य 3 माह निर्धारित किया गया था। इसके अलावा अबुआ आवास निर्माण ,किसानों का केसीसी लोन, फसल बीमा, सौर ऊर्जा पर आधारित पंप का भी समीक्षा किया गया,तथा बाल- विकास परियोजना के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को सुचारू रूप से संचालन के लिए संबंधित पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया गया ।तथा पेय जल सुरक्षा विभाग के कार्य प्रगति एवं कार्य शैली पर नाराजगी व्यक्त उपायुक्त ने किया, तथा यथाशीघ्र सुधार करने का शख्त निर्देश दिया गया ,वही कृषि विभाग के किसान मित्रों का बहाल करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी कोदी गई। एवं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना को फॉर्म भरने के लिए लाभ को को ऑनलाइन जाति, आय ,निवास होना अनिवार्य बताया गया,जिसमें 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक के लाभुक इस योजना का लाभ ले सकते हैं।इसके अलावा 30 अगस्त से लेकर 15 सितंबर तक आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सभी विभाग के कर्मचारियों एवं पदाधिकारीयों को निर्देश दिया गया कि इस कार्यक्रम को हर -हाल में सफल बनाएं तथा जनता को इसका लाभ उन तक पहुंचाएं । जिला के सभी पदाधिकारी को इस आकांक्षी प्रखंड पर विशेष ध्यान देते हुए इसे आगे बढ़ने का निर्देश दिया गया।
इस मौके पर जिला मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा:अशोक कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद, बीडीओ सतीश भगत, सीओं शंभू राम, रेफर अस्पताल प्रभारी डॉक्टर गोविंद सेठ, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार यादव,बीईईओ प्रतिभा कुमारी, बीपीओ विभा रानी कुजूर, प्रधान लिपिक लव कुमार, प्रखंड नाजिर जितेंद्र कुमार सिंह,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी श्रीकांत उपाध्याय, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुरेश सिंह, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी परमानंद प्रसाद,एवं मुखिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।