
Location: Manjhiaon
माझिआंव के आभूषण व्यवसाय को पिस्तौल का भय दिखाकर लूटने के प्रयास में व्यवसाय की दिलेरी से असफल हुए अंतरप्रांतीय लुटेरों के पांच में से तीन सदस्यों को खजूरी गांव में मोटरसाइकिल दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने पड़कर कल शाम पूरी तरह से पिटाई कर दी थी तथा पुलिस को सौंप दिया था। इन तीनों लुटेरों की पहचान हो चुकी है ।तीनों लुटेरे इंटर स्टेट गिरोह के सदस्य हैं तथा उड़ीसा के रहने वाले हैं। पांच सदस्यीय लुटेरों के इस गिरोह का काम दिन में रैकी कर रात में लूट की घटना को अंजाम देने का है । पुलिस लुटेरों से पूछताछ कर रही है ।अनुमान लगाया जा रहा है कि इस लूटेरों से गिरोह से जुड़े बड़े रैकेट तथा लूट कांड का राज खुलेगा।



दरअसल थाना क्षेत्र के मेन रोड मझिआंव कला गांव निवासी राम प्रवेश सोनी एवं उनके पुत्र राहुल कुमार सोनी शुक्रवार को अपनी सोना चांदी की दुकान बन्द कर अपने घर जाने के क्रम में पांच लुटेरों के द्वारा सोना चांदी से भरा लाखों रुपए का थैला पिस्तौल का भय दिखाकर लूटना चाहा, जिसे असफल रहें ,तथा व्यवसायी के हो हल्ला करने पर ग्रामीणों की भीड़ लगते देखकर सभी लुटेरे गढ़वा की ओर भागने लगे जहां नगर पंचायत क्षेत्र के खजूरी गांव में ग्रामीणों के द्वारा दोनों मोटरसाइकिल पर सवार पांच लोगों को रोकना चाहा परंतु एक मोटरसाइकिल पर दो सवार किसी तरह भागने में सफल रहा जबकि दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार तीन लुटेरे दुर्घटनाग्रस्त हो गए। जिसमें उड़ीसा राज्य के जाजपुर थाना क्षेत्र के कोरय निवासी शंकर माईकल के लगभग 25 वर्षीय पुत्र माईकल कन्हैया, दुसरा सीनू दास के लगभग 25 वषिंय दिलीप दास, एवं तीसरा लुटेरा पुरबो कोटे निवासी मारिक दास के लगभग 25 वर्षिय पुत्र राजेश दास का नाम शामिल है,जिसे ग्रामीणों के सहयोग से तीनों लुटेरे को गढ़वा की ओर भागने के क्रम में पकड़ कर पिटाई करते हुए पुलिस को सूचना दीं ।जिसे त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी पुरे दल- बल के साथ खजुरी पहुंच कर तीनों घायल लुटेरों को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल गढ़वा में ईलाज करने के लिए भर्ती की गई है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि भुक्त -भोगी राहुल कुमार के द्वारा 22 जून को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसका केस कांड संख्या 55/ 24
धारा:393,398 के तहत मामला दर्ज कराया गया है ,साथ ही थाना प्रभारी ने बताया कि सदर अस्पताल में पुलिस की निगरानी में तीनों का ईलाज किया जा रहा है। साथ ही उनका दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को भी जप्त कर थाना लाया गया है ।यह घटना शुक्रवार के लगभग 8 बजे शाम का बताया जा रहा है ।