Location: Manjhiaon
मझिआंव। नव प्राथमिक विद्यालय चिरकुटही में 7 वर्षीय छात्रा अनु कुमारी की बेरहमी से पिटाई करने वाले पारा शिक्षक राजेंद्र प्रजापति को जिला शिक्षा अधिकारी (डीएससी) अनुराग मिंज ने तत्काल मानदेय पर रोक लगा दी है। साथ ही, 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
राजेंद्र प्रजापति ने अपने स्पष्टीकरण पत्र में स्वीकार किया कि छात्रा को गिनती गिनाने के दौरान भूल जाने पर उसकी पिटाई की गई, जो कि शिक्षक के कर्तव्यों की अवहेलना है।
डीएससी मिंज ने कहा कि 18 अक्टूबर को उक्त शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। यदि समय पर संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलता है, तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसमें सेवा मुक्त करने की प्रक्रिया भी शामिल है।
इस बीच, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के अध्यक्ष प्रणव कुमार ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी है, लेकिन पीड़िता के परिजनों से अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञात हो कि 16 अक्टूबर को पारा शिक्षक राजेंद्र प्रजापति ने कक्षा 2 की छात्रा अनु कुमारी को गिनती के दौरान खजूर की छड़ी से बेरहमी से पीटा, जिससे छात्रा बेहोश हो गई थी। उसकी मां अनीता देवी ने थाना में मामला दर्ज कराया है, जिसके तहत पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।