Location: Garhwa
गढ़वा: राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर से की गयी। इस बावत संबंद्ध डिग्री कॉलेज महासंघ के अध्यक्ष प्रो. विवेकानंद उपाध्याय की अध्यक्षता में गढ़वा स्थित मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास मांग पत्र सौंपा गया।
मंत्री को दिये गये मांग पत्र में कहा गया है कि वित्तरहित शिक्षा नीति के दंश झेलते हुए राज्य के डिग्री महाविद्यालयों के कर्मी सुदूरवर्ती इलाकों में समाज के कमजोर वर्गों के बहुतायत आबादी के बीच उच्च शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दे रहे हैं। परन्तु अर्थाभाव में फटेहाल जिन्दगगी जीने को मजबुर हैं। झारखंड सरकार द्वारा करीब 55 अनुदानित कॉलेजों को अनुदान की राशि वित्तीय वर्ष 2022-23 में बढ़ाकर डिग्री कॉलेजों में कार्यरत कर्मियों को सहयोग करने की दिशा में पहल किया गया है किन्तु नैक ग्रेडेशन के आधार पर कंडिशनल डिग्री कॉलेजों में अनुदान वृद्धि करने का लाभ राज्य के चंद स्थायी डिग्री कॉलेजों को ही मिल पा रहा है। इस मौके पर प्रो. परवेज आलम, प्रो. कमलेश सिन्हा, प्रो. उमेश सहाय मुख्य रुप से मौजुद थे।