Location: Shree banshidhar nagar
बंशीधर नगर :- स्थानीय अनुमंडल अस्पताल परिसर में गुरुवार को 37 टीबी मरीजों को फूड बास्केट वितरण किया गया। उपस्थित मरीजों को अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक सुचित्रा कुमारी ने टीबी मरीजों को फूड बास्केट दिया।
इस दौरान उपाधीक्षक सुचित्रा कुमारी ने कहा की स्वास्थ विभाग द्वारा टीबी मरीजों को निशुल्क जांच के साथ दवा उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा की टीबी मरीजों को 6 माह का दवा खिलाया जाता है साथ ही विभाग द्वारा प्रत्येक माह पांच सौ रुपए भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अनुमंडल अस्पताल में पूर्व में भी 75 टीबी मरीजों को तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी के साथ साथ स्वास्थ विभाग के लोगो द्वारा गोद लिया गया था। जिन लोगो ने गोद लिया है उनके द्वारा पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया गया है।आज जिन टीबी मरीजों को अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक और स्वास्थ कर्मी ने गोद लिया है उनमें चिकित्सक गोखुल प्रसाद, डा निशा कुमारी, डा अपराजिता, डा संतोष कुमार, डा कैशर आलम, अनुमंडल अस्पताल के सहायक राजेश कुमार सिन्हा, एकाउंट मेनेजर करुणा कुमारी, सुनील कुमार, नागेश्वर सिंह, एएनएम ममता कुमारी, किरण कुमारी, सीएचओ अभिषेक तनवर, सोनम कुमारी, अयान खान, अमिशा पटेल, लोकेंद्र राणा, दिनेश कुमार मीना, विकाश राठौर, बंटी ढक्ढ, प्रियंकर प्रियम, अभय कुमार यादव, अविनाश प्रियदर्शी, नवीन कुमार,अजय यादव एमपीडब्लू चंद्रपति सिंह, नंद कुमार गुप्ता,प्रशांत कुमार तिवारी, अनूप कुमार, कुणाल कुमार,संजय कुमार यादव, देव कुमार, दिलीप कुमार, अजय कुमार, अशफाक आलम का नाम शामिल है। मौके पर टीबी विभाग के एसटीएस सुनील ठाकुर, अनिमेष राज सहित सभी स्वास्थ कर्मी उपस्थित थे।
बिजली मीटर
: बंशीधर नगर:- बिजली विभाग के द्वारा जिन उपभोक्ताओं का बिजली मीटर नहीं लगा हुआ है।उन उपभोक्ताओं का बिजली मीटर लगाया जा रहा है और खराब हुए बिजली मीटर को बदलकर नया मीटर लगाया जा रहा है।बिजली विभाग के द्वारा मीटर लगाने का कार्य प्रारंभ हो गया है।विभाग के बिजली कर्मियों के द्वारा उपभोक्ताओं के घर पर जाकर बिजली मीटर लगानी है।सभी बिजली कर्मियों को विभाग के द्वारा उपभोक्ताओं का लिस्ट और मीटर दे दिया गया है।जिससे कि उपभोक्ताओं का बिजली मीटर आसानी से लग जाए।जिन बिजली उपभोक्ताओं का बिजली मीटर लगाने के लिए उनके घर पर किसी कारण वश से बिजली कर्मी नहीं पहुंच पाते हैं।तो उपभोक्ता बिजली विभाग के कार्यालय से संपर्क करके अपना मीटर लगवा लें।ताकि किसी भी बिजली उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन बगैर मीटर का ना रहें।सभी उपभोक्ता 30 जुन तक मीटर तक लगवा लें।विभाग के द्वारा अभी बिजली मीटर लगाया जा रहा है।वैसे उपभोक्ता बिना बिजली मीटर के बिजली का उपयोग करते पाए जाते हैं तो विभाग के द्वारा कार्रवाई की जाएगी। इस पर बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन है और बगैर बिजली मीटर का बिजली का उपयोग कर रहे हैं वैसे उपभोक्ताओं का विभाग से बिजली मीटर लगाया जा रहा है साथ ही जिन उपभोक्ताओं का बिजली मीटर खराब हो गया है उनका भी मीटर लगाया जा रहा है।बिजली कर्मियों के द्वारा उपभोक्ताओं के घर पर जाकर बिजली मीटर लगानी है बिजली कर्मियों को उपभोक्ताओं का लिस्ट भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा 110 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है।उपभोक्ताओं का मीटर लगाना अनिवार्य है मीटर लगने पर ही 110 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ ले सकेंगे उपभोक्ता।जून माह के अंतिम तक सभी उपभोक्ता बिजली मीटर लगवा लें।ताकि ऊर्जा मित्र के द्वारा प्रति माह बिजली का बिल उपभोक्ताओं को मिल सके।वैसे उपभोक्ता जिनका बिजली बिल प्रति माह उर्जा मित्र के द्वारा नहीं निकाला जाता है तो बिजली विभाग की कार्यालय में जाकर इसकी सूचना दें।उन ऊर्जा मित्र पर विभाग के द्वारा कार्रवाई की जाएगी।अगर किसी उपभोक्ताओं से बेवजह ऊर्जा मित्रों के द्वारा पैसे कि मांग की जाती है तो उन ऊर्जा मित्रों पर कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं ने 1 किलो वाट लोड लिया है और वर्तमान में घरेलू उपभोक्ता का लोड अधिक हो गया है।वैसे उपभोक्ता बिजली विभाग के कार्यालय से संपर्क करके अपने उपभोक्ता संख्या में लोड बढ़वा लें।चेकिंग अभियान में पकड़े जाते हैं तो उन उपभोक्ताओं पर करवाई कि जाएगी।
ट्रैक्टर से गिरकर घायल हुए युवक की हुई मौत
बंशीधर नगर:- ट्रैक्टर से गिरने से घायल थाना क्षेत्र के नयाखाड़ गांव निवासी राजेश्वर उरांव का 20 वर्षीय पुत्र समीर टोप्पो का मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। घटना के बारे में बताया जाता की बुधवार को बंशीधर नगर गढ़वा राष्टीय राज मार्ग पर धमनी पुल के निकट एक ट्रैक्टर में बैठे नयाखाड़ निवासी समीर टोप्पो अचानक अनियंत्रित होकर गिर गया जिसके बाद ट्रैक्टर का पिछला चक्का उसके कमर के ऊपर चढ़ गया। स्थानीय लोगो ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया था जहा चिकित्सक ने स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया था। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान समीर टोप्पो की मौत हो गया। बताया जाता है की समीर उक्त ट्रैक्टर में मजदूरी का काम करता था। ट्रैक्टर जंगीपुर गांव निवासी मनोज तिवारी का बताया जाता है।