30 साल बनाम 3 साल: मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने गढ़वा के विकास को बताया मिसाल, विकास यात्रा रथ हुआ रवाना दिखाया हरी झंडी

Location: Garhwa


गढ़वा: झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमेटी गढ़वा के तत्वाधान में विकास यात्रा रथ रवाना किया गया। शुक्रवार को गढ़वा विधायक और झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने शहर के रंका मोड़, घंटाघर चौक के समीप से हरी झंडी दिखाकर विकास यात्रा रथ को रवाना किया।
वर्ष 2019 से शुरू हुई मंत्री श्री ठाकुर की विकास यात्रा अब अपने मुकाम पर पहुंच रही है। इस यात्रा को घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से लगभग एक दर्जन रथ रवाना किए गए हैं। ये रथ पूरे गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों के प्रत्येक गांव में घूमकर लोगों को मंत्री श्री ठाकुर द्वारा गढ़वा में किए गए विकास कार्यों की जानकारी देंगे। गाजे-बाजे और आतिशबाजी के बीच “30 साल बनाम 3 साल” के नारे के साथ यह रथ रवाना किया गया।
इस अवसर पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि पिछले 30 या 70 वर्षों में जो काम नहीं हुआ, वह पिछले 3 वर्षों में हुआ है। पहले गढ़वा कहीं भी विकास के मानचित्र पर नहीं दिखता था, लेकिन अब यह रथ विकास विरोधियों को आईना दिखाएगा। उन्होंने कहा, “गढ़वा का विकास पूर्व जनप्रतिनिधियों के मुंह पर करारा तमाचा है। आज भी कुछ लोग विकास का विरोध कर जनता के बीच भ्रम फैला रहे हैं।”
मंत्री ठाकुर ने कहा, “यदि मैं पूर्व में जनप्रतिनिधि होता और मेरे बाद कोई इतना ज्यादा विकास कर देता, तो मैं जनता के बीच अपना चेहरा तक नहीं दिखाता। लेकिन जो लोग विकास का विरोध कर रहे हैं, वे निर्लज्ज हैं।” उन्होंने आगे कहा कि गढ़वा में हर कदम पर विकास कार्यों का विरोध किया गया। “घंटाघर के निर्माण के समय जो लोग घूम-घूम कर छड़ तोड़ रहे थे और पीआईएल दायर कर रहे थे, वही आज घंटाघर बन जाने के बाद वहां खड़े होकर फोटो खिंचवा रहे हैं। विकास के हर कदम पर गंदी राजनीति हुई है।”
मंत्री ठाकुर ने गढ़वा के लोगों से अपील की कि आगामी विधानसभा चुनाव में सभी लोग वोट के दलालों से सावधान रहें।
इस मौके पर मुख्य रूप से झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, संतोष केशरी, चंदा देवी, वंदना जायसवाल, नवीन तिवारी, आशीष अग्रवाल, गुरुदत्त, रंथा नायक, दिव्य प्रकाश केशरी, सरोज सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, जितेंद्र सिंह, संजय कांस्यकार, चंदन पासवान, नीरज तिवारी, सलीम जफर, नीलू खान, साबिर अंसारी, गुड्डू, दीपमाला, बबलू दुबे, दिलीप गुप्ता, अंकित पांडेय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

Sandeep Jaiswal

Location: Garhwa Sandeep Kumar is reporter at आपकी खबर News from Garhwa

News You may have Missed

गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों का चुनाव 28 अप्रैल को, नामांकन प्रक्रिया 21 अप्रैल से

गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों का चुनाव 28 अप्रैल को, नामांकन प्रक्रिया 21 अप्रैल से

श्री बंशीधर नगर: पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने किया भगवान बांके बिहारी का दर्शन, हफीजुल पर बोले—पद की गरिमा का हो रहा दुरुपयोग

श्री बंशीधर नगर: पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने किया भगवान बांके बिहारी का दर्शन, हफीजुल पर बोले—पद की गरिमा का हो रहा दुरुपयोग

कन्याओं के सशक्तिकरण हेतु भव्य सेमिनार, संस्था ने पेश की 14,000 बेटियों को संबल देने की मिसाल

कन्याओं के सशक्तिकरण हेतु भव्य सेमिनार, संस्था ने पेश की 14,000 बेटियों को संबल देने की मिसाल

गढ़वा से 17 नेताओं की झामुमो केंद्रीय समिति में एंट्री, संगठन में जिले की बढ़ती पकड़

अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत जीएन कॉन्वेंट स्कूल में मॉक ड्रिल, छात्रों को सिखाया गया आग से बचाव का तरीका

अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत जीएन कॉन्वेंट स्कूल में मॉक ड्रिल, छात्रों को सिखाया गया आग से बचाव का तरीका

रमना: मवि गम्हारिया में बाल संसद का गठन, गूंजा कुमारी बनीं प्रधानमंत्री

error: Content is protected !!