
गढ़वा टाउन हॉल में हुई महत्वपूर्ण बैठक, परिमल कुमार ने कहा – “नियुक्ति तक संघर्ष नहीं रुकेगा”
गढ़वा: झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) 2013 और 2016 में सफल अभ्यर्थियों ने शनिवार को गढ़वा जिला मुख्यालय के टाउन हॉल में एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष श्री परिमल कुमार ने किया। बैठक का उद्देश्य झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा विज्ञापन संख्या 13/2023 के तहत 26001 सहायक आचार्य पदों पर होनी वाली नियुक्ति प्रक्रिया में हो रही देरी को लेकर रणनीति तय करना था।
बैठक में जिले के सभी प्रखंडों से हजारों की संख्या में पारा एवं गैर पारा अभ्यर्थियों ने भाग लिया। वक्ताओं ने आयोग और सरकार की उदासीनता पर कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट आदेश के बावजूद नियुक्ति में अनावश्यक देरी की जा रही है।
परिमल कुमार ने कहा कि आयोग द्वारा घोषित परीक्षा कैलेंडर यह दर्शाता है कि सरकार नियुक्ति को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि कला और विज्ञान वर्ग की परीक्षा पूरी हो चुकी है, फिर भी परिणाम घोषित नहीं किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि अप्रैल माह से एक चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की जाएगी और जब तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं होती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही कानूनी स्तर पर भी मजबूत पैरवी की जाएगी।
बैठक में जिला स्तर पर चार सक्रिय सदस्यों की नियुक्ति की गई जो प्रदेश कमिटी के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेंगे। अंत में परिमल कुमार ने सभी अभ्यर्थियों से एकजुट रहकर संघर्ष जारी रखने की अपील की।
