Location: Garhwa
गढ़वा: जिला मुख्यालय के दानरो नदी छठ घाट पर 19 फरवरी को आयोजित होने वाले 251 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियों की शुरुआत भूमि पूजन से हुई। कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के सचिव विकास माली ने विधि-विधान से भूमि पूजन कर कार्यक्रम की सफलता की प्रार्थना की।
भव्य पंडाल का निर्माण शुरू
विकास माली ने बताया कि समारोह के लिए भव्य पंडाल का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। पंडाल में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि वर-वधू पक्ष और आगंतुकों को कोई असुविधा न हो।
लाखों की भीड़ जुटने की संभावना
उन्होंने कहा कि यह आयोजन झारखंड के लिए ऐतिहासिक होगा, जिसमें लाखों लोगों के जुटने की संभावना है। आयोजन स्थल पर सुरक्षा, आवास और भोजन की विशेष व्यवस्था की जा रही है।
गरीब परिवारों के लिए मदद का अवसर
विकास माली ने नागरिकों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि यह सिर्फ विवाह समारोह नहीं, बल्कि गरीब और असहाय परिवारों की मदद का एक अवसर है।
कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी का यह प्रयास समाज में एकता और मानवता का संदेश देने का प्रेरणादायक उदाहरण है।