

गढ़वा :172 बटालियन सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों ने आज शहीद सिपाही जितेंद्र सिंह की पुण्यतिथि पर राजकीय अभियंत्रिकी महाविद्यालय, वसौरा, डाल्टनगंज (पलामू) में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर 172 बटालियन सीआरपीएफ के अधिकारियों ने शहीद की वीरता और उत्कृष्ट कार्यशैली को याद करते हुए कहा कि उनका बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहीद की पत्नी निरावती देवी, ग्राम मुखिया गुड्डी देवी, राजकीय अभियंत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य संजय सिंह सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
विदित हो कि शहीद जितेंद्र सिंह 98 बटालियन सीआरपीएफ, श्रीनगर में तैनात थे और शादी के एक वर्ष बाद ही देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। उनका बलिदान राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा।
