
Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर (गढ़वा): भवनाथपुर प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में लाखों रुपये की लागत से लगाई गई डिजिटल एक्स-रे मशीन पिछले 17 महीनों से खराब पड़ी है। मशीन की स्थापना के बाद से ही उसे नियमित रूप से चालू नहीं किया जा सका, जिससे स्थानीय मरीजों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार, वर्ष 2023 के नवंबर माह में पूर्व विधायक भानु प्रताप साही द्वारा इस डिजिटल एक्स-रे मशीन का विधिवत उद्घाटन किया गया था। हालांकि, मशीन केवल एक सप्ताह ही कार्य कर पाई। उसके बाद विभाग द्वारा सप्लायर को भुगतान नहीं किए जाने के कारण मशीन को लॉक कर दिया गया, और तब से यह धूल फांक रही है।
एक्स-रे जैसी बुनियादी जांच सुविधा नहीं मिलने के कारण मरीजों को प्राइवेट सेंटरों का सहारा लेना पड़ता है या फिर गढ़वा और नगर उंटारी जैसे दूरदराज के अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ता है। इससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती है, खासकर खरौंधी और केतार जैसे दूरदराज के ग्रामीण इलाकों से आने वाले गरीब मरीजों के लिए यह और भी परेशानी का सबब बन चुका है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस संबंध में कई बार गढ़वा के सिविल सर्जन को शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन अब तक न तो मशीन की मरम्मत हुई और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। इससे लोगों में स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता को लेकर नाराजगी है।
सीएचसी के कर्मियों ने भी बताया कि उन्होंने बार-बार इस समस्या की सूचना उच्च अधिकारियों को दी है, मगर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन जांच की सुविधा सीमित होती जा रही है।
अब देखने वाली बात यह है कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कब तक इस गंभीर समस्या पर संज्ञान लेते हैं और आम लोगों को राहत मिलती है।