Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर (गढ़वा): भवनाथपुर से केतार होते हुए पाचाडुमर मुख्य पथ सुदृढ़ीकरण निर्माण का शिलान्यास गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही की उपस्थिति में किया गया। खरौंधी मोड़ के समीप बुजुर्ग चंद्रदेव राउत ने पूजा-अर्चना के बाद नारियल फोड़कर और शिलापट्ट का अनावरण कर इस परियोजना की शुरुआत की। यह सड़क पथ निर्माण विभाग के तहत करीब 14 करोड़ की लागत से बनाई जाएगी।
विधायक भानु प्रताप शाही ने इस अवसर पर कहा कि यह सड़क उनके मंत्रित्वकाल में बनाई गई थी, लेकिन समय के साथ यह खराब हो गई थी, जिसे फिर से नया रूप देने के लिए इस सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ नेताओं का मानसिक संतुलन खराब हो गया है, जो उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को देखने में असमर्थ हैं।
शाही ने अनंत प्रताप देव पर तंज कसते हुए कहा कि सीमेंट फैक्ट्री न लगवाने के मुद्दे पर जनता को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर विधायक सीमेंट फैक्ट्री लगवा सकते हैं, तो राज्य के मंत्री मिथिलेश ठाकुर और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अब तक गढ़वा और बरहेट में पॉवर प्लांट क्यों नहीं लगवा पाए। उन्होंने वादा किया कि अगर राज्य में भाजपा की सरकार बनती है, तो 30 दिनों के भीतर तुलसीदामर खदान को चालू करवाया जाएगा।
शाही ने जेएमएम सरकार पर भी तीखे हमले किए, आरोप लगाया कि सरकार “मइंया योजना” के नाम पर महिलाओं के साथ धोखाधड़ी कर रही है और वृद्धों की पेंशन पांच माह से बकाया है। उन्होंने राज्य में तुष्टिकरण की राजनीति और बांग्लादेशी घुसपैठियों की बढ़ती समस्या पर भी चिंता व्यक्त की।
विधायक ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, जल-नल, सड़क और पुलिया का जाल बिछाया, साथ ही हजारों गरीब बहनों की शादियां करवाई और मोतियाबिंद ऑपरेशन कराकर वृद्धों की आंखों की रौशनी लौटाई। उन्होंने दावा किया कि इस बार जनता उन्हें 60 हजार वोटों से जीत दिलाएगी।
इस सभा को जिलामंत्री मनोज सिंह, अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि दयानंद सोनी, भगत दयानंद यादव, अनिल चौबे, और चंदन ठाकुर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष सोना किशोर यादव ने किया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि इंद्रदेव प्रसाद यादव, भाजपा नेता रवि पाल, अरुण गुप्ता, सुधीर सोनी, अंकित सिंह, चमन सिंह, मनोज यादव और अजय सोनी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।