रांची: उत्पाद सिपाही बहाली की प्रक्रिया मुख्यमंत्री के निर्देश पर तत्काल स्थगित कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने इस मामले में एक कमेटी गठित कर प्रक्रिया पर विचार करने का निर्देश दिया है। उत्पाद सिपाही में बहाली के लिए राज्य के 6 जिलों में दौड़ आयोजित की जा रही है। इस दौड़ में अब तक 13 युवाओं की मौत हो चुकी है। लगातार हो रही मौत के बाद सरकार पर सवाल उठाए जा रहे थे। भारतीय जनता पार्टी ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री को घेरा है। युवाओं और मृतक के परिजनों में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए मुख्यमंत्री ने प्रक्रिया स्थगित करने का निर्देश दिया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बहाली प्रक्रिया के दौरान मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है। इधर सरकार मुआवजा राशि देने पर विचार कर रही है।13 युवाओं की मौत और 200 के बीमार पड़ने के बाद सरकार की नींद खुली और सरकार ने प्रक्रिया पर रोक लगाई है।