

गढ़वा: समाजसेवी एवं लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ग्रीन के संस्थापक सदस्य स्व. कृत्यानंद श्रीवास्तव की चतुर्थ पुण्यतिथि पर सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सदर अस्पताल परिसर में स्थित स्व. कृत्यानंद जी की प्रतिमा के समक्ष किया गया, जहां लायंस क्लब के पदाधिकारियों, सदस्यों और स्व. कृत्यानंद जी के परिवारजनों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
स्व. कृत्यानंद श्रीवास्तव रक्तदान के क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहे थे। गंभीर किडनी रोग से ग्रसित रहने के बावजूद उन्होंने रक्तदान अभियान को गति दी और हजारों लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित कर कई जिंदगियों को बचाने का कार्य किया।
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन उमाकांत पाण्डेय ने की। इस अवसर पर लायन रवि अग्रवाल और जिला 322A के नवनिर्वाचित द्वितीय उपजिलापाल लायन कंचन साहू ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए स्व. कृत्यानंद जी के योगदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के उपरांत लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ग्रीन के सदस्यों द्वारा सदर अस्पताल के सभी वार्डों और कुपोषण विभाग में मरीजों के बीच फल वितरण किया गया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित द्वितीय उपजिलापाल लायन कंचन साहू, क्लब अध्यक्ष लायन उमाकांत पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष लायन हर्ष अग्रवाल, फ़ूड फॉर हंगर चेयरमैन लायन संतोष अग्रवाल, लायन डॉ. पातंजलि केशरी, सचिव लायन नीरज कमलापुरी, लायन रवि अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष लायन रविन्द्र जायसवाल, प्रकाश शंकर गुप्ता, लायन विजय सोनी, लायन अरविंद गुप्ता, लायन दिब्यानंद श्रीवास्तव, लायन कुसूम पाण्डेय एवं स्व. कृत्यानंद श्रीवास्तव के परिजन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
