
Location: Garhwa
स्वच्छ गढ़वा, सुंदर गढ़वा की नींव हैं सफाईकर्मी : एसडीएम संजय कुमार
गढ़वा: सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) संजय कुमार द्वारा बुधवार को “कॉफी विद एसडीएम” कार्यक्रम के तहत गढ़वा एवं मझिआंव क्षेत्र के 75 स्वच्छता कर्मियों को आमंत्रित कर अनौपचारिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में न केवल कर्मियों की समस्याएं सुनी गईं, बल्कि उन्हें अंगवस्त्र देकर सार्वजनिक रूप से सम्मानित भी किया गया।
एसडीएम ने कहा कि गढ़वा को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में सफाईकर्मियों की भूमिका नींव के पत्थर जैसी है। इस अवसर पर स्वच्छता कर्मियों ने अपनी समस्याएं जैसे- समय पर मजदूरी भुगतान, वेतन वृद्धि, आवास की जरूरत, बच्चों की शिक्षा और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी मांगें रखीं।
कई कर्मियों ने बताया कि टंडवा की विवेकानंद कॉलोनी में झोपड़ी जैसे घरों में रहने के कारण उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं, कुछ ने बच्चों की शिक्षा के लिए आर्थिक कठिनाइयों की बात कही।
एसडीएम ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को निर्देशित करने की बात कही। उन्होंने बताया कि बच्चों की पढ़ाई के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं उपलब्ध हैं और यदि जरूरत पड़ी तो उन्हें कस्तूरबा विद्यालय या आवासीय विद्यालयों में दाखिला दिलाया जाएगा।
सफाई कर्मियों ने नागरिकों से अपेक्षित सहयोग न मिलने की भी बात कही। एसडीएम ने इस पर अपील की कि सभी नागरिक स्वच्छता बनाए रखने में सफाईकर्मियों का सहयोग करें और शहर को स्वच्छ रखने में जिम्मेदार नागरिक बनें।
कार्यक्रम में रामानुज प्रसाद, विजयपाल, मदन कुमार, अमित कुमार, जगन राम, रीता देवी, सुमन देवी सहित 75 सफाईकर्मी उपस्थित रहे। सभी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया और कार्यक्रम को गरिमा पूर्ण रूप दिया गया।