सोहबरिया में वीरांगना फूलन देवी क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आगाज़, उद्घाटन मैच में वार्ड नंबर 6 विजयी

Location: Meral


मेराल (गढ़वा)। प्रखंड अंतर्गत सोहबरिया गांव में शनिवार को वीरांगना फूलन देवी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि डॉ. लालमोहन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर, फीता काटकर एवं बॉल को हिट कर किया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. लालमोहन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देता है। उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक मजबूती के साथ अनुशासन की सीख भी देता है। भाजपा शासनकाल में खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए पंचायत स्तर पर कमल क्लब का गठन कर प्रोत्साहन राशि दी गई थी, परंतु वर्तमान सरकार खिलाड़ियों की उपेक्षा कर रही है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार चौधरी ने की। उन्होंने बताया कि तेनार पंचायत के सभी 13 वार्डों के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग लेंगे। संचालन प्रभु चौधरी ने किया।

उद्घाटन मैच वार्ड नंबर 6 और वार्ड नंबर 10 के बीच खेला गया, जिसमें वार्ड नंबर 6 ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच का खिताब सरवन चौधरी को मिला।

इस मौके पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे, युवा मोर्चा उत्तरी मंडल अध्यक्ष रामाकांत गुप्ता, रूपू महतो, धनंजय चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, संतोष चौधरी, रमेश कुमार, मनोज कुमार, पप्पू कुमार, अशोक कुमार, आशीष कुमार ठाकुर, महेंद्र, ललन, सोनू, सचिन, देवेंद्र सहित कई गणमान्य लोग एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।

फोटो कैप्शन: आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में फीता काटते मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य।


Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Yaseen Ansari

    Location: Meral Yaseen Ansari is reporter at आपकी खबर News from Meral

    Reactions about this news

    News You may have Missed

    रेडक्रॉस का भव्य रक्तदान शिविर, 30 यूनिट रक्त संग्रह कर पेश की मानवता की मिसाल

    रेडक्रॉस का भव्य रक्तदान शिविर, 30 यूनिट रक्त संग्रह कर पेश की मानवता की मिसाल

    शहीद हवलदार महिमानंद शुक्ला की स्मृति में सीआरपीएफ ने किया स्मृति पटीका का अनावरण

    शहीद हवलदार महिमानंद शुक्ला की स्मृति में सीआरपीएफ ने किया स्मृति पटीका का अनावरण

    झामुमो नेताओं ने शोकसंतप्त परिवार को बंधाया ढांढस, हरसंभव मदद का दिया भरोसा

    झामुमो नेताओं ने शोकसंतप्त परिवार को बंधाया ढांढस, हरसंभव मदद का दिया भरोसा

    युवा व्यवसायी मार्तंड प्रताप सिंह बने सफलता की मिसाल, दो राज्यों में फैला कारोबार

    युवा व्यवसायी मार्तंड प्रताप सिंह बने सफलता की मिसाल, दो राज्यों में फैला कारोबार
    Join our WhatsApp group
    error: Content is protected !!