
सगमा: सगमा प्रखंड अंतर्गत सोनडीहा पंचायत में अबुआ आवास योजना में गड़बड़ी की शिकायत पर गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा ने गांव पहुंचकर मामले की जांच की। जांच के दौरान एसडीओ ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस योजना में हुई अनियमितता को लेकर जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध 48 घंटे के भीतर कार्रवाई की जाएगी।
एसडीओ हरिजन टोला पहुंचे, जहां योजना के लाभुकों ने बताया कि पंचायत के मुखिया पति हनुमंत यादव ने आवास स्वीकृति के बदले प्रति लाभुक 30-30 हजार रुपये की मांग की थी। कई लाभुकों ने आरोप लगाया कि पैसे देने के बावजूद उनके नाम सूची से हटा दिए गए। साथ ही जब उन्होंने पैसा वापस मांगा तो मुखिया पति ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया, जिसकी शिकायत धुरकी थाने में दर्ज कराई गई है।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि मुखिया पति ने कुछ ऐसे लोगों को भी योजना का लाभ दिलाया है जो पहले से सरकारी पद पर हैं या जिनके परिवार ने पहले प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लिया है।
जांच के क्रम में एसडीओ ने आवास कोऑर्डिनेटर, पंचायत सचिव और स्वयंसेवकों को फटकार लगाई और कार्यप्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिया। एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने कहा कि प्रथम दृष्टया पैसों के लेन-देन की पुष्टि हुई है। उन्होंने वीडियो जुल्फिकार अंसारी को दो दिन के भीतर जांच पूरी कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। यदि समय पर कार्रवाई नहीं होती है तो वे स्वयं कार्रवाई करेंगे।