Location: Garhwa
गढ़वा। सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13349) के समय में बदलाव को लेकर यात्रियों में आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों ने ट्रेन को पूर्व निर्धारित समय पर चलाने की मांग की है, ताकि यात्रियों को होने वाली असुविधा से बचाया जा सके।
बदले गए समय के अनुसार यह ट्रेन अब रात 8:15 बजे सिंगरौली से खुलेगी और लगभग 1:00 बजे रात्रि में गढ़वा पहुंचेगी। पटना आगमन का समय अब सुबह 9:00 बजे कर दिया गया है। पहले यह ट्रेन पटना सुबह 5:00 बजे पहुंचती थी, जिससे यात्री अपने गंतव्यों—जैसे भागलपुर, समस्तीपुर और बिहार के अन्य क्षेत्रों—के लिए समय पर रवाना हो जाते थे।
इस समय परिवर्तन से खास तौर पर वे यात्री प्रभावित होंगे जिन्हें वाराणसी के लिए गंगा सतलज एक्सप्रेस पकड़नी होती थी। साथ ही, बिहार के अन्य शहरों में समय पर पहुंचने की योजना बनाने वाले यात्रियों को अब काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए पूर्व मध्य रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली श्नेयाम सोनी ने बताया कि पलामू सांसद श्री विष्णु दयाल राम से इस विषय पर हस्तक्षेप करने की मांग की जाएगी। साथ ही डीआरएम धनबाद को पत्र लिखकर ट्रेन को पूर्व निर्धारित समय पर चलाने की अपील की जाएगी।