
Location: Shree banshidhar nagar
बंशीधर नगर (गढ़वा): चेचरिया निवासी एवं छड़-सीमेंट व्यवसायी रमेश प्रसाद कमलापुरी के पुत्र साहिल कुमार ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार, इष्ट-मित्रों और परिचितों ने उन्हें बधाई दी है।
साहिल के पिता रमेश प्रसाद कमलापुरी ने बताया कि साहिल प्रारंभ से ही मेधावी छात्र रहा है। उसने कक्षा 1 से इंटर तक की पढ़ाई सनबीम स्कूल, वाराणसी (उत्तर प्रदेश) से पूरी की। इसके बाद एक वर्ष दिल्ली में कोचिंग करने के उपरांत वर्ष 2019 में क्लैट परीक्षा में सफलता प्राप्त की। इस सफलता के आधार पर उसका नामांकन कोलकाता यूनिवर्सिटी में सरकारी स्तर पर एलएलबी पाठ्यक्रम में हुआ। आगे की शिक्षा में साहिल ने ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, सोनीपत (हरियाणा) से एलएलएम की डिग्री प्राप्त की। वर्तमान में वह दिल्ली उच्च न्यायालय में वकालत कर रहा है।
रमेश प्रसाद कमलापुरी ने कहा कि बेटे की इस सफलता से पूरा परिवार और क्षेत्र के लोग गौरवान्वित हैं।