
Location: Manjhiaon
मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र के सब्जी बाजार में पानी की घोर किल्लत है। दुर्गा मंदिर के सामने बाजार समिति परिसर में नगर पंचायत द्वारा लगाया गया सेंटेक्स टंकी वर्षों से शोपीस बनकर रह गया है। टंकी में पानी नहीं होने के कारण सब्जी विक्रेताओं और बाजार में आने-जाने वाले लोगों को गर्मी में भारी परेशानी हो रही है।
सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि जब-जब अखबारों में खबर प्रकाशित होती है, टंकी में एक-दो दिन के लिए पानी डाला जाता है, फिर उसे बंद कर दिया जाता है। बार-बार शिकायत के बावजूद टंकी को नियमित रूप से चालू नहीं किया गया। नगर पंचायत द्वारा हर सब्जी दुकानदार से ₹10 टैक्स वसूला जाता है, लेकिन सुविधाएं नहीं दी जातीं। बाजार में कचरे का अंबार है, जिसे दुकानदार खुद साफ कर दुकान लगाने को मजबूर हैं।
सब्जी विक्रेता दिलीप पाठक, आनंद कुमार मेहता, कन्हाई मेहता, अवधेश कुमार मेहता, सूरजमल मेहता सहित अन्य ने मांग की है कि टंकी को अविलंब चालू किया जाए और उसमें नियमित पानी की व्यवस्था हो।
दुर्गा मंदिर के पुजारी अशोक पाठक ने बताया कि मंदिर के बोरिंग से पहले कभी-कभी टंकी में पानी डाला जाता था, लेकिन अब टंकी में कभी पानी नहीं आता।