Location: कांडी
कांडी: प्रसिद्ध सतबहिनी झरना तीर्थ में मकर संक्रांति के अवसर पर विराट मेले की शुरुआत हो गई। झारखंड, अन्य राज्यों और स्थानीय गांवों से लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचे। सूर्य के उत्तरायण होने के उपलक्ष्य में आयोजित यह मेला 14 जनवरी से शुरू होकर 16 जनवरी 2025 तक चलेगा।
मनोरम झरना और धार्मिक स्थल आकर्षण का केंद्र
श्रद्धालुओं ने सतबहिनी झरने में स्नान कर नौ मंदिरों की श्रृंखला में पूजा-अर्चना की। इनमें भगवती सतबहिनी, महादुर्गा, महाकाली, महालक्ष्मी, भैरवनाथ, भगवान भास्कर, बजरंगबली, साक्षी गणेश और नंदी महाराज के मंदिर शामिल हैं। रहस्यमयी सात मंजिला साधना गुफा भी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रही।
विराट मेला और दुकानें
मेले में हजारों दुकानें सजीं, जिनमें प्रसाद, पूजा सामग्री, खिलौने, मिठाई, रेडीमेड कपड़े, फोटोग्राफी, और खाने-पीने की वस्तुएं उपलब्ध थीं। झरना घाटी और मेला मैदान में सुबह से देर शाम तक खरीदारी और भीड़ का सिलसिला जारी रहा।
शांति और व्यवस्था
मेले की व्यवस्था मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति के तत्वावधान में की गई। सुरक्षा के लिए एसडीओ संजय कुमार के निर्देशन में तीन दंडाधिकारी और पर्याप्त पुलिस बल तैनात थे। कांडी थाना प्रभारी अविनाश राज और पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने मेले का निरीक्षण किया।
रजत जयंती मानस महायज्ञ की घोषणा
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष और विधायक नरेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। मानस महायज्ञ के रजत जयंती वर्ष के भव्य आयोजन की योजना बनाई गई और बैनर-पोस्टर जारी किए गए।
सोन नदी घाट पर भी मेला
प्रखंड मुख्यालय के पास अड़ंगाबाबा घाट पर भी मकर संक्रांति का मेला लगा, जहां श्रद्धालुओं की अच्छी-खासी भीड़ देखी गई।