
Location: सगमा
सगमा (गढ़वा)। सगमा प्रखंड में आगलगी की एक और घटना सामने आई है, जिसमें सारदा गांव निवासी किसान झूलन बैठा के खलिहान में आग लग गई। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे खलिहान में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते, तब तक आग ने खलिहान में रखे 60 बोझा गेहूं और धान के पुआल को अपनी चपेट में ले लिया।
आग की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पंपिंग सेट से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे। वहीं, जेसीबी की सहायता से आग को फैलने से रोकने के लिए खलिहान के आसपास रखी फसलों को हटाया गया। लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि ग्रामीणों का प्रयास विफल रहा।
घटना से प्रभावित किसान झूलन बैठा ने बताया कि खेत से काटकर खलिहान में रखे गए 60 बोझा गेहूं और उसके पास रखे धान के पुआल पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए हैं। उन्होंने कहा कि समझ नहीं आ रहा है कि आग कैसे लगी।