Location: सगमा
भाजपा सगमा मंडल के द्वारा उपायुक्त से छह माह से लंबित चल रहे सामाजिक सुरक्षा पेंशन भुगतान कराने की मांग किया है ।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव ने बताया की सगमा प्रखण्ड में सरकार द्वारा मिलने वाले सभी तरह के सामाजिक सुरक्षा पेंशन यथा वृद्धा पेंशन दिव्यांग पेंशन विधवा पेंशन छह माह यानी साल 2024 में भुगतान नहीं किया गया है इसका नतीजा है की इसके लाभुक दर दर की ठोकर खाते हुए पेंशन मिलने की आस में बैंक का चक्कर लगा रहे हैं । पेंशन राशि एक हजार रुपए रहने के बावजूद भी इस पर आश्रित पेंशन धारी अपने जरूरत की सामान खरीदकर अपना गुजर कर रहे हैं मगर सासन प्रशासन को इस पर कोई ध्यान नहीं है कुछ वृद्धा पेंशन धारी तो पेंशन राशि की आस लगाए अंतिम सास गिन रहे है ऐसे लोगो का कहना है की अब मृत्यु होने के बाद ही पेंशन मिलेगा तो किस काम आएगा ।
साथ ही उनका कहना है की जिस दुकान से दावा उधर मिल जाता था वे भी देना बंद कर दिए है बुढ़ापे में पेंशन राशि कुछ सहारा देता था वह भी छह माह से नहीं मिला है अब जीवन भर लगने लगा है ।
इस देखते हुए उपायुक्त महोदय से आग्रह है की इस पर ध्यान देते हुए अविलंब पेंशन राशि भुगतान करके इस पर आश्रित लोगो को सहारा प्रदान किया जाए ।
मांग करने वालो में विधायक प्रतिनिधि राजेश बैठा धर्मजीत यादव राजेश जायसवाल बबलू ठाकुर सखीचंद प्रजापति निर्जय्य बैठा सोनू जायसवाल भगवान ठाकुर बुधन शाह का नाम सामिल है ।