Location: सगमा
प्रखण्ड छेत्र भीषण गर्मी की चपेट में लू से राहत नहीं लोग सुबह दस बजे के बाद घरों में कैद हो जा रहे है सड़के वीरान हो जा रहा है ।
गौरतलब है की बीते पच्चीस मई से दो जून तक नवतपा की मार झेलने के बाद लग रहा था की धूप वी गर्मी से राहत मिलेगा मगर नवतपा समाप्त होने के दो तीन दिन के बाद फिर से पूरा प्रखण्ड गर्मी की चपेट में है सूर्योदय होते ही तेज धूप सुरु हो जा रहा है जिस कारण दिन के बारह बजते बजते सड़के पूरी तरह वीरान हो जा रहा है लोग अपना अपना काम धंधा छोड़कर घरों में कैद हो जा रहे है इससे जनजीवन बुरितरह प्रभावित हो रहा है इसमें सबसे अधिक परेशानी कम काजी लोगो पर पड़ रहा है तेज धूप के कारण पशुओं को भी पेड़ की छाया में रहना पड़ रहा है इस प्रकार प्रखण्ड छेत्र भयंकर धूप से दो चार हो रहा है ।