
गढ़वा : जिले के सोनपुरवा स्थित बीएनटी संत मैरी स्कूल में सोमवार को एक विशेष आयोजन के तहत संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा में शानदार सफलता (AIR-530) हासिल करने वाली छाया कुमारी का सम्मान किया गया। विद्यालय प्रबंधन के विशेष आमंत्रण पर छाया कुमारी ने प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में भाग लिया।
विद्यालय परिसर में पारंपरिक रीति से छात्राओं ने तिलक, पुष्पवर्षा और स्वागत गान के माध्यम से उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया। विद्यालय परिवार ने उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि पर गौरव व्यक्त करते हुए पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह और उपहार भेंट कर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित कुमार तिवारी ने कहा कि छाया कुमारी की सफलता गढ़वा जिले के साथ-साथ पूरे देश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने छाया के परिवारजनों के प्रति भी आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग और समर्थन से यह सफलता संभव हो पाई।
इस मौके पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए छाया कुमारी ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्य में कहा कि सफलता का मार्ग कठिनाइयों और असफलताओं से होकर गुजरता है। उन्होंने कहा कि जीवन में समर्पण, कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प को अपनाकर ही सपनों को साकार किया जा सकता है।
उन्होंने अपनी यात्रा साझा करते हुए बताया कि चार बार असफलताओं का सामना करने के बाद पांचवी कोशिश में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में सफलता अर्जित की।
छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने प्रसिद्ध कवि शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ की पंक्तियाँ भी दोहराईं:
“क्या हार में, क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं,
संघर्ष पथ पर जो मिले, यह भी सही, वह भी सही।”
प्रधानाचार्य अमित कुमार तिवारी ने कहा कि छाया कुमारी की सफलता महिला सशक्तिकरण का भी एक सशक्त उदाहरण है, जो जिले के अन्य विद्यार्थियों, खासकर बेटियों को बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने बताया कि छाया कुमारी की पूरी शिक्षा-दीक्षा गढ़वा जिले में ही हुई है, जो इस उपलब्धि को और भी गौरवपूर्ण बनाती है।
कार्यक्रम के अंत में छाया कुमारी से मिलने और उनके अनुभवों को सुनने के बाद विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह और प्रेरणा का संचार देखने को मिला।