
Location: Garhwa
गढ़वा: श्री बंशीधर महोत्सव 2025 की तैयारी को लेकर उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी वरीय पदाधिकारियों ने अपने दायित्वों से संबंधित अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत की। महोत्सव का आयोजन 19 एवं 20 मार्च को श्री बंशीधर नगर स्थित गोसाईं बाग मैदान में किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे।
उपायुक्त ने महोत्सव को भव्य बनाने के लिए साफ-सफाई अभियान, साज-सज्जा, लाइटिंग, अतिक्रमण हटाने, हेलीपैड निर्माण, स्वास्थ्य सेवाएं, अतिथि आवास, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल निर्माण को लेकर दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि महोत्सव में स्थानीय और बाहरी कलाकारों को प्रस्तुति का मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए जेएसएलपीएस की टीम तैनात रहेगी। साथ ही, सांसद, विधायकों, पूर्व जनप्रतिनिधियों और गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया जाएगा।
बैठक में अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, गढ़वा एसडीओ संजय कुमार, श्री बंशीधर नगर एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, जिला नजारत उप समाहर्ता धीरज प्रकाश, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामगोपाल पांडे, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी तैयारियों को तय समय पर पूरा किया जाए, ताकि महोत्सव को सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सके।