
Location: Shree banshidhar nagar
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। जंगीपुर स्थित वेद माता गायत्री शक्तिपीठ में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा शक्तिपीठ का सातवां वार्षिकोत्सव एवं शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत शनिवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के साथ हुआ।
शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु सिर पर कलश धारण कर शामिल हुए। शोभायात्रा मंदिर परिसर से निकलकर भवनाथपुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर की परिक्रमा करती हुई स्टेशन रोड और जंगीपुर होते हुए वापस शक्तिपीठ पहुंची। यात्रा के दौरान श्रद्धालु धार्मिक नारों का उद्घोष कर रहे थे। विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया।
मुख्य यजमान के रूप में व्यवसायी जितेंद्र कुमार कमलापुरी उर्फ मंटू और उनकी धर्मपत्नी कंचन कुमारी उपस्थित रहे। मंदिर परिसर में दिनभर भजन-कीर्तन, महाआरती और धार्मिक अनुष्ठान हुए। कार्यक्रम के समापन पर महाप्रसाद वितरण किया गया।
गायत्री परिवार के प्रखंड समन्वयक अजीत चौबे ने बताया कि रविवार को शिव परिवार की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा, विशेष पूजन, पूर्णाहुति, भंडारा और दीप महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
शोभायात्रा में नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष लता देवी, डॉ. धर्मचंद लाल अग्रवाल, जोखू प्रसाद, अनिल लाल अग्रवाल, वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी, ज्योतिम अखौरी प्रसाद, रामप्रसाद कमलापुरी, सुजीत अग्रवाल, शुभम जायसवाल, नवीन मेहता, जोखू गुप्ता, राजेश जायसवाल, रवि अग्रवाल, मीना देवी, अनीता देवी, सृष्टि कुमारी, रिमझिम अग्रवाल, प्रज्ञा अग्रवाल, मानसी जायसवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।