
Location: Garhwa
गढ़वा :172 बटालियन केंद्रीय रिज़र्वपुलिसबल(सीआरपीएफ), गढ़वा के अधिकारियों एवं जवानों द्वारा शहीद हवलदार महिमानंद शुक्ला की स्मृति में एक स्मृति पटीका का अनावरण राजकीय उच्च विद्यालय, कुन्दरी (पलामू) में किया गया। यह वही विद्यालय है, जहां से शहीद महिमानंद शुक्ला ने अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई पूर्ण की थी।
कार्यक्रम के दौरान शहीद की पत्नी वीर नारी श्रीमती प्रिया देवी ने स्मृति पटीका पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर शहीद के गुरुजन श्री सत्यनारायण प्रसाद एवं श्री शालिग्राम सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने भावुक होकर अपने प्रिय शिष्य की स्मृतियों को साझा किया तथा उपस्थित छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों को देशभक्ति और बलिदान के महत्व की सीख दी।
समारोह में शहीद की पत्नी एवं उनके दोनों शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में 172 बटालियन सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी श्री कुलदीप कुमार, उप कमांडेंट श्री उमा रमन रामेश्वरम सहित अन्य अधिकारीगण एवं जवानों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
उल्लेखनीय है कि शहीद हवलदार महिमानंद शुक्ला 11 फरवरी 2025 को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए एक लैंड माइंस विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तत्काल एम्स, नई दिल्ली में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान दिनांक 20 फरवरी 2025 को उन्होंने वीरगति प्राप्त की। उनके बलिदान को राष्ट्र सदैव स्मरण करता रहेगा।
