
Location: Bhavnathpur
विशुनपुरा | प्रतिनिधि

पलामू प्रमंडल के एकमात्र प्रसिद्ध शेषशैया विष्णु मंदिर के 19वें वार्षिकोत्सव का सात दिवसीय कार्यक्रम बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राज राजेन्द्र प्रताप देव ने पूजा-अर्चना कर फीता काटते हुए शोभायात्रा के साथ कलश यात्रा का शुभारंभ किया।
कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर लाल चौक, मेन रोड विशुनपुरा, थाना के समीप बांकी नदी तट तक पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच श्रद्धालुओं ने कलश में पवित्र जल भरा। इसके बाद यात्रा अपर बाजार, गांधी चौक, पुरानी बाजार होते हुए शिव स्थान पहुंची, जहां पूजा-अर्चना कर पोखरा चौक स्थित शिव स्थान पर जलाभिषेक किया गया। इस शोभायात्रा में आसपास के गांवों से हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। ढोल-नगाड़ों की गूंज और “नारायण-नारायण” जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सड़कों पर टैंकर से पानी का छिड़काव किया गया, जबकि कई स्थानों पर शोभायात्रा के दौरान पुष्पवर्षा भी की गई।
मुख्य अतिथि राज राजेन्द्र प्रताप देव ने कहा कि विशुनपुरा विष्णु मंदिर पूरे पलामू प्रमंडल के आस्था का केंद्र है। इस वर्ष वार्षिकोत्सव को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए विष्णु मंदिर विकास समिति को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर थाना प्रभारी राहुल सिंह के नेतृत्व में महिला पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई थी।
वार्षिकोत्सव के अंतर्गत झूलन मेला व प्रवचन का आयोजन
वार्षिकोत्सव के तहत झूलन मेला का भी आयोजन किया गया है। रात्रि 7 बजे से कथावाचक सुश्री शिवांजली मिश्रा के प्रवचन होंगे, जिससे श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति प्राप्त होगी।
इनकी रही विशेष उपस्थिति
इस अवसर पर विष्णु मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष नारायण शर्मा, सचिव गौरीशंकर गुप्ता, कोषाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद गुप्ता, उपकोषाध्यक्ष ललन प्रसाद गुप्ता, उपसचिव प्रभु राम, प्रवक्ता अजय प्रसाद यादव, भोलानाथ साहू, ओमप्रकाश गुप्ता, मदन गुप्ता, संजय गुप्ता, सचिन गुप्ता, कृष्णा ठाकुर, संजय चंद्रवंशी, सचिन कुमार, छुनू ठाकुर सहित समिति के सभी सदस्य एवं हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।