
Location: पलामू
हरिहरगंज।प्रखंड क्षेत्र के कुलहिया गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने लगभग 42 हजार रुपए मूल्य के दो गैस चूल्हा, बर्तन सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में प्रधानाध्यापक प्रभात रंजन ने बताया कि शनिवार की सुबह जब वे विद्यालय गए तो देखा कि रसोई घर का ताला खुला हुआ था. अंदर जाकर देखा तो कुछ समान बिखरा पड़ा था. और अधिकांश सामान गायब था, और परिसर में अज्ञात चोरों ने दो गैस चूल्हा, एक सौ स्टील थाली, पचप्पन ग्लास, बड़ा कुकर, बड़ा डग सहित अन्य सामान की चोरी कर ली है. जिससे पूरे विद्यालय में हड़कंप मच गया. इस संबंध में प्रधानाध्यापक द्वारा थाने में लिखित शिकायत कर घटना की जानकारी दी. वही पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया।