गढ़वा कांडी-प्रखंड के सरकोनी पंचायत अंतर्गत महुली के प्रावि महविया में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहन राम के सेवानिवृति के बाद विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था।सरकोनी पंचायत मुखिया सुबोध कुमार वर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।प्रधानाध्यापक मोहन राम 31 मई को सेवानिवृत्त हुए थे।मोहन राम ने 1986 में इसी विद्यालय में अपना पहला योगदान किए थे और वे इसी विद्यालय से 38 वर्ष एक माह और पांच दिन सेवा देने के बाद 31 मई को सेवानिवृत्त हुए।इस अवसर पर मुख्य अतिथि पंचायत मुखिया ने अपने सबोधन मे कहा कि बिना किसी आरोप के सरकारी सेवा से रिटायर होना किसी भी सरकारी कर्मी के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होती है।कोई भी सरकारी कर्मी सरकारी सेवा से रिटायर होता है लेकिन उनकी सामाजिक जिम्मेदारी से अलग नही होते।समाज को उनकी आवश्यकता होती है।प्रावि मंडरा निष्फ के हेडमास्टर मोहम्मद शमशाद आलम ने भी विदाई समारोह में लोगों को संबोधित किए।मोहन राम ने कहा कि इस विद्यालय में सेवा देते हुए जो सहयोग विद्यालय के सहायक अध्यापक बसंत कुमार पाण्डेय व यहां के लोगों का मिला है उसे मैं कभी नहीं भुल सकता हूँ। मैं इसके लिए सभी को धन्यवाद देता हूँ।अंत में सम्मान पत्र ,अंगवस्त्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर शिक्षक दिनेश कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व बच्चे उपस्थित थे।