Location: Manjhiaon
मझिआंव:प्रतिनिधि:पुलिस इंस्पेक्टर: थाना क्षेत्र के ब्लॉक के समीप अंबेडकर चौक के सामने रविवार के शाम लगभग 6 बजे वाहन चेकिंग दौरान एक युवक के साथ पुलिस द्वारा मारपिट करने का मामला प्रकाश में आया है।जिसमें थाना क्षेत्र के घुरुआ गांव निवासी एहराम खा के 20 वर्षीय पुत्र दादुल्लाह खान उर्फ लाडले खान के द्वारा आरोप लगाया गया कि चेकिंग के दौरान पुलिस के द्वारा बर्बरता पूर्वक पिटाई की गई ,जिसे वह गंभीर रूप से घायल हो गया तथा थाना में भी लेजाकर उसकी लाठी से पिटाई की गई थी , जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है ।इधर इस संबंध में चेकिंग के दौरान ड्यूटी पर तैनात एस आई चंदन प्रधान ने बताया कि रविवार के शाम लगभग 6:00 बजे ब्लॉक के समिप अंबेडकर चौक के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, इसी दौरान मझिआंव बाजार की ओर से एक मोटरसाइकिल पर दो युवक बिना हेलमेट पहने जा रहे थे ,जिसे इसी दौरान आरक्षित चंदन राम के द्वारा रोका गया इस पर वह मोटर साइकिल नहीं रोका ,तथा कुछ ही दूरी पर खड़े आरक्षी प्रदीप पाल के द्वारा रोकने का प्रयास किया परंतु मोटरसाइकिल सवार युवक लाडले खान के द्वारा धक्का मार दिया गया, जिससे प्रदीप पाल के हाइड्रोसील में एवं घुटनों में चोट लगी तथा उसके कंधे पर टंगा हुआ राइफल नीचे गिर गया तथा उसका मैगजीन गिरकर अलग हो गया ,तथा मोटर साइकिल सवार यूवक लाडले खां को भी उसी दौरान माथा के पिछले हिस्से में चोटें लगी थी ।इसके बाद गुस्से में उक्त युवक को आरक्षी प्रदीप पाल के द्वारा लपड़ -थप्पड़ किया गया तथा उसे एवं उसका मोटरसाइकिल को थाना ले जाया गया। थाना में उसे कोई एक छड़ी भी नहीं पिटाई की है,उसके द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद बताया गया।इसके बाद एस आई चंदन प्रधान ने यह भी बताया कि वह पुलिस के कार्य में बाधा उत्पन्न करने एवं धक्का मारने के आरोप में चलान ज्यादा कटेगा जिसके लेकर वह थाना में पिटाई करने की बहाना बनाया कि उसे थाना में उसे लाठी डंडा से पिटाई की गई, और बेहोश हो गया।जिसे रेफर अस्पताल में ईलाज के लिए लाया गया जहां पर ईलाज के दौरान उसके तथा उसके परिजनों के द्वारा स्वयं चंदन प्रधान को गाली -गलौज किया गया ,तथा मारपिट करने की भी धमकी देने लगें, एवं पुलिस के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया।
बताते चले की मोटरसाइकिल सवार युवक के द्वारा आरोप लगाया गया था कि जांच के क्रम में पुलिस के द्वारा बर्बरता पूर्वक पिटाई की गई तथा थाना में ले जाकर भी लाठी- डंडों से पिटाई की गई थी, जिसे वह गंभीर रूपसे घायल हो गया था,जिसे गढ़वा रेफर कर दी गई थी। जबकि इस संबंध में लिखी गई थाना में आवेदन में मोबाइल संख्या 911 3797607 पर कई वार संपर्क करने पर घायल युवक के परीजनों के द्वारा मोबाइल नहीं उठाया गया, जिससे उसका बयान नहीं मिल सका ।
इधर इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि विभाग के ऊपर के वरिय अधिकारी के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान का निर्देश मिला है, चेकिंग अभियान के दौरान लोगों को बार-बार आग्रह किया जा रहा है कि वह अपनी सुरक्षा को लेकर हेलमेट पहनकर चलने का बार -बार आग्रह किया जा रहा है ,वाहन चेकिंग को लेकर लोगों को यह नागवार लगी रहा है ,जिसे पुलिस को सहयोग न कर वे पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने पर तुले हुए हैं तथा अपने-अपने स्तर से अलग-अलग ढंग से पुलिस पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं, साथ ही उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में किसी भी पुलिस पदाधिकारी के द्वारा वाहन चालकों के साथ मारपिट करता है तो यह नियम विरोध है , मारपीट तो करना ही नहीं है चालान कर सकते हैं गाड़ी को जाप कर थाना ला सकते हैं पर अगर किसी पुलिस के द्वारा मारपिट किया जाता है तो यह गलत है मारपीट करना ही नहीं है।तथा उन्होंने यह भी बताया कि किसी पर कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है, अगर युवक के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई जाती है तो घायल आरक्षी प्रदीप पाल के तरफ से भी पुलिस कारवाई कार्य में बाधा उत्पन्न करने की आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी,समाचार लिखे जाने तक दोनों तरफ से किसी पर प्राथमिक की दर्ज नहीं की गई है।