
Location: Ramana
सिलीदाग पंचायत के वार्ड संख्या 12 स्थित शिव स्थान गड़ई टोला से नदी तक नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ शुक्रवार को पंचायत की मुखिया अनिता देवी ने पूजा-अर्चना कर किया। यह निर्माण कार्य 15वें वित्त आयोग मद के तहत दो लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है।
मुखिया अनिता देवी ने बताया कि इस नाली निर्माण की मांग ग्रामीण लंबे समय से कर रहे थे। कार्य पूर्ण होने पर ग्रामीणों को कीचड़ से निजात मिलेगी और आवागमन भी सुगम हो जाएगा।
इस मौके पर वार्ड सदस्य पूनम देवी, बासदेव चौधरी, चंदन कुमार, सतेंद्र बैठा, लखन राम, महेंद्र राम, उपेंद्र राम और मुन्ना राम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।