
Location: Shree banshidhar nagar
बंशीधर नगर:- झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार ( झालसा) रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार नलिन कुमार के निर्देश पर 29 मार्च दिन शनिवार को नगर उंटारी व्यवहार न्यायालय में लोक अदालत लगाया गया।जिसमें दो बेंच बनाया गया था।पहले बेंच पर एडीजे वन संजय कुमार सिंह
तथा दूसरे बेंच पर एसीजेएम अरविन्द कच्छप थे।लगाये गये मासिक लोक अदालत में 74 मामलों का निष्पादन किया गया।जिसमें 10 लाख 62 हजार रुपए राजस्व प्राप्त हुई।पहले बेंच पर एडीजे वन संजय कुमार सिंह के कोर्ट से बिजली से संबंधित 31 मामलों में 2 लाख 72 हजार रुपए राजस्व प्राप्त हुआ।दूसरे बेंच पर एसीजेएम अरविन्द कच्छप के कोर्ट से 37 केसो का निष्पादन किया गया।जिसमें जीआर केस में 7 तथा एफआरटी केस में 30 मामलो का निष्पादन किया गया।एडीजे टू मनोज कुमार त्रिपाठी के कोर्ट से मोटर वाहन दुर्घटना में 2 केसो का निपटारा किया गया।जिसमें 7 लाख 90 हजार रुपए राजस्व प्राप्त हुआ।जेएमएफसी निशिकांत कुजूर के कोर्ट से 1 जीआर केस का निष्पादन किया गया है।वही जेएम शैलेंद्र कुमार नापित के कोर्ट से 3 जीआर केसो का निष्पादन किया गया है।
नगर ऊंटरी व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम सह जिला विधिक सेवा समिति के प्रभारी सचिव अरविंद कच्छप ने बताया कि मासिक लोक अदालत में विद्युत से संबंधित 31 तथा 43 अन्य मामलों का निपटारा किया गया।उन्होंने कहा कि मासिक लोक अदालत और राष्ट्रीय लोक अदालत में लोग अधिक से अधिक आए और अपने-अपने कसो से संबंधित मामलों का निपटारा कराये।लोक अदालत में बिजली से संबंधित अधिक केसो का निष्पादन किया जा रहा है।मोटर वाहन से संबंधित और अन्य मामलों का निष्पादन लोक अदालत में किया जाता है।लोक अदालत में लोग अधिक से अधिक आये और अपने मामलों का निष्पादन करायें।लोक अदालत कैंप में बिजली विभाग से संजीव कुमार, कैशियर उमेश प्रसाद,व्यवहार न्यायालय के कर्मी तथा अपने मामलों का निष्पादन करने के लिए लोग उपस्थित थे।