Location: Garhwa
झारखंड- राज्य के गढ़वा जिले में इन दिनों तापमान सबसे अधिक मापी गई है। अभी तक तापमान 48 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है। 46 वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ रहा। अब तक के सर्वाधिक तापमान 48 डिग्री था। जिसके कारण लू के चपेट में आने से मझिआंव थाना क्षेत्र में अभी तक छह लोग की मौत हो चुकी है। गढ़वा शहर के पुरानी बाजार निवासी हरिशंकर प्रसाद सोनी के पुत्र पुत्तू सोनी 25 वर्षीय लू लगने से मौत हो गई मझिआंव कला में 68 वर्षीय डोमन बिंद की मौत लू लगने के कारण हो गई। मृतक डोमन बेहद ही गरीब व्यक्ति थे।बकरी पालन कर वे अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। वहीं दूसरी घटना लोहरपुरवा गांव में स्वर्गीय विश्वनाथ माली के 45 वर्षीय पुत्र मनोज माली कि मौत हो गई। तीसरी घटना थाना क्षेत्र के चंदना गांव में सदरूद्दीन खान के 60 वर्षीय पुत्र सलीम खान की मौत हो गई। इसी प्रकार चौथी घटना थाना क्षेत्र के मोरबे गांव के चिरकुट टोला में स्वर्गीय टमनू उरांव के 55 वर्षीय पुत्र देवनारायण उरांव की हो गई।विदित हो कि शुक्रवार को बिडंडा गांव में 56 वर्षीय विजय मिश्रा एवं अखौरी तहले गांव में 28 वर्षीय नंदन सिन्हा की मौत लू लगने के कारण हो गई है। अगर आने वाले समय में तापमान में गिरावट नहीं हुई तो हीट वेव के चपेट में आने से मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। इधर लू लगने से मौत के मामले में पूछे जाने पर प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश भगत ने बताया कि जिनका मनरेगा तहत जॉब कार्ड होगा और मास्टर रोल चल रहा होगा उनको एवं ए-श्रम कार्ड जिनका होगा उनको सरकारी प्रक्रिया के तहत मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लोगों को बैंक खाता में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जुड़े होंगे उन्हें भी लाभ मिलेगा। और ऐसे भी मैं प्रयास कर रहा हूं कि इन लोगों को सरकारी सहयोग ज्यादा से ज्यादा मिल सके। वहीं इस संबंध में अंचल अधिकारी शंभू राम ने कहा कि हीट वेव की चपेट में आने से हुई मौत के मामले में मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ पेंशन एवं प्रधानमंत्री आवास सरकारी प्रावधान के अनुसार मुहैया कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए मृत्यु प्रमाण पत्र एवं मेडिकल प्रमाण पत्र कार्यालय में जमा करें। इधर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के शाखा प्रबंधक शशांक कुमार ने कहा कि जिन लोगों की मृत्यु हुई है और उनके बैंक खाता से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत जुड़ा होगा तो उन्हें बैंक बीमा कंपनी के द्वारा 2 लाख रुपए का सहयोग राशि दिया जाएगा।