Location: Garhwa
लायंस क्लब गढ़वा ग्रीन के द्वारा अध्यक्ष उमाकांत पांडे के अध्यक्षता में रविवार की शाम में ला. चंदन केसरी के यहां वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । वृक्षारोपण कार्यक्रम के पश्चात एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगे होने वाले कार्यक्रम के संबंध में विचार विमर्श किया गया।
बैठक में अध्यक्ष के अलावे ला० निरज, कोषाध्यक्षा, ला० रवि अग्रवाल, ला० उमेश अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, ला० जयशंकर, ला० डॉ पतंजलि केसरी , लाo कुसुम पाण्डेय, ला० सोनी गुप्ता, ला० सुजाता अग्रवाल तथा अन्य सदस्य गण उपस्थित थे।