
Location: Garhwa
गढ़वा : उच्च न्यायालय झालसा रांची के निर्देश पर और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गढ़वा श्री नलिन कुमार एवं सचिव श्री रवि चौधरी के आदेशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पांच सदस्यीय टीम ने मेराल थाना अंतर्गत औरैया ग्राम का दौरा किया।
यह दौरा रूस में मृतक रवि चौधरी के पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा देने के उद्देश्य से किया गया। ज्ञात हो कि रवि चौधरी, जो स्टील फिक्सर के रूप में कार्यरत थे, डायनेमिक स्टाफिंग सर्विसेज कंसल्टेंसी के माध्यम से वर्क परमिट वीजा पर रूस के चेयरोपवेट शहर में एस्टा कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत थे। कार्य के दौरान 13 मार्च 2025 को हृदय गति रुकने से उनकी मृत्यु हो गई थी।
माननीय सांसद और विदेश मंत्री के सहयोग से उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया। परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है, क्योंकि रवि चौधरी घर के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे और उनके दो नाबालिग बच्चे हैं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम ने उनके आवश्यक कागजातों का अध्ययन कर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने में कानूनी सहायता देने का आश्वासन दिया। साथ ही, उनके बच्चों के लिए सरकार की स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ दिलाने हेतु आवश्यक दस्तावेज तैयार कराने का निर्देश दिया गया, ताकि विधवा एवं अनाथ बच्चों को सरकारी सहायता मिल सके।
इस दौरान टीम में पीएलवी मुरली श्याम तिवारी, कृष्णा नंद दुबे, सुधीर कुमार चौबे, रमा शंकर चौबे, तृप्ता भानु सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
