
Location: Garhwa
गढ़वा : रामनवमी के पावन अवसर पर गढ़वा में एक मानवीय मिसाल पेश करते हुए झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने एक अनाथ बालक की पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी उठाई। इंदिरा गांधी रोड निवासी 12 वर्षीय अतिराज केशरी, जिनके माता-पिता स्व. राजेश प्रसाद केशरी और स्व. जूली केशरी का निधन हो चुका है, अब शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा।
रामनवमी पर मझिआंव मोड़ झंडा चौक पर आयोजित महावीर मंडल के मंच से पूर्व मंत्री ने अतिराज को सम्मानित किया। जब उन्हें मंच से ही अतिराज की पारिवारिक स्थिति के बारे में बताया गया, तो वे भावुक हो उठे और बालक को गले लगा लिया। तत्क्षण उन्होंने अतिराज की शिक्षा से जुड़ा पूरा खर्च खुद वहन करने की घोषणा की।
पूर्व मंत्री ने कहा, “मैं अतिराज के भविष्य को संवारने की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। उसकी पढ़ाई-लिखाई और आगे की जरूरतें अब मेरी जिम्मेदारी हैं।” इस मौके पर बालक अतिराज की भी आंखें नम हो गईं। उसने भावुक होकर कहा, “कौन कहता है कि भगवान नहीं होते, आज रामनवमी के दिन मुझे साक्षात भगवान मिले हैं।”
पूर्व मंत्री के इस मानवीय पहल की लोगों ने जमकर सराहना की और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका धन्यवाद किया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जिन्होंने इस क्षण को यादगार बताया।
