
Location: Garhwa
गढ़वा : रामनवमी के पावन अवसर पर गढ़वा में निकाली गई भव्य शोभायात्रा में जिले भर की पूजा समितियों और अखाड़ों ने हिस्सा लिया। उत्सव में धर्म, संस्कृति और परंपरा का अद्वितीय संगम देखने को मिला। इस दौरान श्री रामनवमी पूजा महासमिति जनरल द्वारा गठित निर्णायक मंडली ने उत्कृष्ट झांकियों, अखाड़ों, रथों, जुलूसों और भंडारों का मूल्यांकन कर पुरस्कारों की घोषणा की।
अंचल अधिकारी मोहम्मद शफी आलम, विधिक सहायता केंद्र के मुरली श्याम तिवारी, एनजीओ प्रतिनिधि रमाशंकर चौबे, अधिवक्ता एवं CWC अध्यक्ष प्रणव कुमार, कला विशेषज्ञ दयाशंकर गुप्ता, जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक, पत्रकार विवेकानंद उपाध्याय और डॉ. अशोक कुमार।
रथ प्रदर्शन:प्रथम स्थान: जय भारत संघ, टंडवा मेन रोड,द्वितीय स्थान: महाराणा प्रताप अखाड़ा, मेन रोड,तृतीय स्थान: श्री राम मंडली, पुरानी बाजार
मूर्ति झांकी:प्रथम स्थान: जय भवानी अखाड़ा, राखी मोहल्ला,द्वितीय स्थान: व्यवसाय संघ अखाड़ा,तृतीय स्थान: वीर कुंवर सिंह अखाड़ा, आदर्श नगर सुखवाना
जुलूस प्रदर्शन:प्रथम स्थान: श्रीराम डूटा अखाड़ा, नवादा मोड़,द्वितीय स्थान: श्रीदेवी संघ, सहीजानातृतीय स्थान: श्री श्री रामनवमी पूजा समिति, चिनिया रोड शिव मंदिर
भंडारा/सेवा कार्य:प्रथम स्थान: झुग्गी-झोपड़ी दुकानदार संघ, सहजन मोड़,द्वितीय स्थान: युवा शक्ति संघ, रंका मोड़,तृतीय स्थान: कसेरा संघ, मेन रोड
संवेदना पुरस्कार: सभी प्रतिभागियों को बेहतर सहभागिता और अनुशासन हेतु संवेदना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
समिति ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी समितियों, प्रशासनिक अधिकारियों और श्रद्धालुओं का आभार जताया।
