
Location: Garhwa

गढ़वा। शहर के चिरौजिया मोड़ स्थित राधिका नेत्रालय में बुधवार को 34 मरीजों का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. सुशील ने बताया कि अब तक कुल 4509 मरीजों का ऑपरेशन किया जा चुका है, जिससे वे पुनः स्पष्ट रूप से देख सकने में सक्षम हुए हैं।
डॉ. सुशील ने बताया कि राधिका नेत्रालय लगातार जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क ऑपरेशन एवं इलाज की सुविधा प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक और अनुभवी चिकित्सकों की टीम के प्रयास से मरीजों को बेहतरीन उपचार मिल रहा है।
स्थानीय लोगों और मरीजों ने राधिका नेत्रालय की इस सेवा की सराहना की और इसे नेत्र रोगियों के लिए एक बड़ी राहत बताया।
