

गढ़वा: नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल करते हुए राधा लक्ष्मी ट्रस्ट और डीबीसीएस गढ़वा के संयुक्त तत्वावधान में शहर के चिरौजिया स्थित राधिका नेत्रालय में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। बुधवार को आयोजित शिविर में कुल 20 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया। वहीं, वर्ष 2025-26 के नए सत्र में अब तक कुल 34 मरीजों को ऑपरेशन के माध्यम से राहत पहुंचाई जा चुकी है।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में अनुभवी और कुशल चिकित्सकों द्वारा मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों का ऑपरेशन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों से उन लोगों को सीधा लाभ मिलता है जो आर्थिक कारणों से इलाज नहीं करवा पाते।
राधिका नेत्रालय की प्रबंधक पायल गुप्ता ने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीजों को निःशुल्क चश्मा भी प्रदान किया जाता है ताकि उनकी दृष्टि में सुधार हो सके। साथ ही, दूर-दराज से आनेवाले मरीजों के लिए ठहरने और भोजन की भी निःशुल्क व्यवस्था की जाती है। यह सेवा पूरी तरह मानवता और समाज सेवा के उद्देश्य से की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन लगातार होता रहेगा ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल सके। शिविर में सहयोग देने वाले सभी चिकित्सा कर्मियों और संस्थाओं का योगदान प्रशंसनीय रहा।
