
Location: Ramana
रमना: रमना पंचायत की मुखिया दुलारी देवी के छोटे पुत्र राकेश कुमार का चयन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के स्पेशल कैडर ऑफिसर फायर मैनेजर के रूप में हुआ है। इस उपलब्धि से परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
राकेश कुमार के बड़े भाई मुकेश कुमार गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर कंपनी में इंजीनियर हैं, जबकि दूसरे भाई अखिलेश कुमार इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (मथुरा रिफाइनरी) में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं।
राकेश कुमार इससे पहले अडानी पोर्ट (गुजरात) में फायर एंड सेफ्टी सुपरवाइजर, फिर डीएलएफ कोलकाता में अग्नि एवं सुरक्षा अधिकारी के रूप में काम कर चुके हैं। हाल ही में SBI के फायर मैनेजर पद पर चयन से पहले वे बिहार, झारखंड, कोलकाता और ओडिशा में मल्टी केयर इंजीनियर एवं टेक्नो फायर कंसलटेंट के रूप में कार्यरत थे।
राकेश की इस सफलता पर सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष बलजीत कुमार सोनी, झामुमो नेता अनुज कुमार, रोहित वर्मा, नागेंद्र कुमार सिंह, पंसस सीता देवी, शांति देवी, कर्णपुरा मुखिया अजीत कुमार पांडेय, मड़वनिया मुखिया स्वीटी वर्मा समेत कई लोगों ने बधाई दी है।