रन फॉर ड्रग फ्री झारखंड दौड़‌ में, दौड़ा गढ़वा

Location: Garhwa


◆ ड्रग्स के कुचक्र को तोड़ो, जीवन से नाता जोड़ो: जिला प्रशासन गढ़वा

मादक पदार्थों के दुरुपयोग को समाप्त करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत आज प्रातः 05:30 बजे समाहरणालय गढ़वा परिसर से रंका मोड़ तक उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक गढ़वा दीपक कुमार पांडेय के नेतृत्व में “रन फॉर ड्रग फ्री झारखंड” थीम के तहत जिला स्तर पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस मैराथन दौड़ में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता मतियस विजय टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा विजय कुमार, सीआरपीएफ द्वितीय कमान अधिकारी अमरेंद्र कुमार सिंह, सिविल सर्जन गढ़वा डॉ अशोक कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, जिला योजना पदाधिकारी-सह-जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सुशिल कुमार, डीपीएम जेएसएलपीएस सुशील कुमार दास, सहायक जन सम्पर्क पदाधिकारी अमित कुमार केशरी, जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवान, JSLPS की दीदियां समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी/ कर्मी उपस्थित थे।

रंका मोड़ पर आमजनों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने इस मैराथन दौड़ के उद्देश्यों को बताया। उन्होंने कहा कि हम परिकल्पना भी नही कर सकते कि ड्रग्स कितना सेहत के लिए हानिकारक है। माउथ कैंसर जैसी अन्य गंभीर बीमारियों की चपेट में हम इससे आ सकते है। इसलिए हमे ड्रग्स से दूरी बनाए रखने की जरूरत है। पिछले कई दिनों से प्रखंड एवं जिला स्तर पर कार्यक्रम चलाया गया है। नुक्कड़ नाटक एवं अन्य माध्यमों से आमजनों को जागरूक किया जा रहा है। JSLPS, पुलिस विभाग समेत अन्य के माध्यम से भी जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए है। उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील किया कि ड्रग्स से दूर रहे, मादक पदार्थों से दूर रहे, जिससे आप स्वास्थ्य रहे। उन्होंने मौके पर संबंधित अधिकारी को विद्यालय के समीप मादक पदार्थों की बिक्री न हो यह भी सुनिश्चित कराने को लेकर निर्देशित किया।

वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस के जवान के द्वारा भी हम पिछले 1 सप्ताह से जागरूकता कार्यक्रम चला रहे है। खासकर हमारी युवा पीढ़ी ड्रग्स जैसी हानिकारक मादक पदार्थों के आदि होते जा रहे है। विभिन्न प्रकार का ड्रग्स का सेवन कर अपने परिवार एवं अपनी जिंदगी को बर्बाद कर रहे है। उन्होंने कहा कि ड्रग्स बहुत हीं खतरनाक है, इसे समझने की जरूरत है। युवा पीढ़ी विषेकर इसे समझे और ड्रग्स से दूर रहे। जिला पुलिस द्वारा अपील की जाती है कि अपने बच्चों और बुजुर्गों को नशा से दूर रखें। जिससे हमारा झारखंड ड्रग फ्री हो और राज्य के सर्वांगीण विकास उनकी भागीदारी भी सुनिश्चित की जा सके।

इस दौरान उपायुक्त ने झारखंड सरकार द्वारा ड्रग फ्री झारखंड को लेकर आमजनों से किए गए अपील को पढ़ सभी को संकल्प भी दिलाया। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के नशे का सेवन समाज के लिए अभिशाप है। हर साल बड़ी संख्या में लोग नशे के कारण काल के ग्रास में समा जाते हैं। हम सब को मिलकर हमारे प्रदेश को नशामुक्त करने की दिशा में काम करना होगा। नशा मुक्त पीढ़ी ही मजबूत राज्य का निर्माण कर सकती है। राज्य सरकार नशा मुक्त झारखण्ड के निर्माण के लिए संकल्पित है, जिसमें आप समस्त प्रदेशवासियों का सहयोग अपेक्षित है। आइए हम सभी नशा मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

Pavan Kumar

Location: Garhwa Pavan Kumar is reporter at आपकी खबर News from Garhwa

News You may have Missed

झारखण्ड बिरोधी व लुटेरा सिवील सर्जन डा0 अनिल कुमार सिंह को गिरफ्तार करो,झारखंड आन्दोलनकारी संघर्ष मोर्चा।

झारखण्ड बिरोधी व लुटेरा सिवील सर्जन डा0 अनिल कुमार सिंह को गिरफ्तार करो,झारखंड आन्दोलनकारी संघर्ष मोर्चा।

भवनाथपुर में निकाली गई तिरंगा यात्रा, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और वीर जवानों की शहादत को किया गया नमन

भवनाथपुर में निकाली गई तिरंगा यात्रा, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और वीर जवानों की शहादत को किया गया नमन

मझिआंव में बीडीओ ने की समीक्षात्मक बैठक, अबुआ आवास और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों के समयबद्ध निष्पादन का निर्देश

मझिआंव में बीडीओ ने की समीक्षात्मक बैठक, अबुआ आवास और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों के समयबद्ध निष्पादन का निर्देश

भवनाथपुर में सड़क हादसा, बिजली गिरना और आपसी विवाद समेत चार अलग-अलग घटनाओं में 13 से अधिक लोग घायल, कई रेफर

भवनाथपुर में सड़क हादसा, बिजली गिरना और आपसी विवाद समेत चार अलग-अलग घटनाओं में 13 से अधिक लोग घायल, कई रेफर

प्रियदर्शनी अस्पताल में हिप जॉइंट का सफल प्रत्यारोपण, मरीज को मिला नया जीवन

प्रियदर्शनी अस्पताल में हिप जॉइंट का सफल प्रत्यारोपण, मरीज को मिला नया जीवन

गोलीकांड पर जनप्रतिनिधियों की चुप्पी शर्मनाक : धीरज दुबे

गोलीकांड पर जनप्रतिनिधियों की चुप्पी शर्मनाक : धीरज दुबे
error: Content is protected !!