Location: Garhwa
गढ़वा:समाजसेवी दौलत सोनी से रितेश कश्यप की पत्नी के लिए रक्त के कमी होने के बाद उनसे रक्त के लिए आग्रह किया गया जिनके पहल पर समाज सेवी टिंकू गुप्ता( टंडवा निवासी) के द्वारा अभिलंब एक यूनिट रक्त ‘A’ppositive रक्तदान किया गया।
रितेश कुमार की धर्मपत्नी को रक्त उपलब्ध होने के बाद उनका डिलीवरी कराया गया एवं जच्चा बच्चा स्वस्थ है टिंकू गुप्ता ने एक नहीं दो-दो जीवन बचाने का कार्य किया है ।। मौके पर नगर मंडल भाजपा अध्यक्ष उमेश कश्यप समाजसेवी दौलत सोनी, संतोष कश्यप, विशाल गुप्ता पवन सोनी संतोष कश्यप संजीव कश्यप एवं रक्त लेने वाले के परिजन उपस्थित थे।