
Location: Shree banshidhar nagar
बंशीधर नगर:
बंशीधर नगर में दो दिवसीय श्री बंशीधर राजकीय महोत्सव का समापन शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। दूसरे दिन की शुरुआत वाराणसी से आए पंडितों द्वारा गंगा आरती से हुई। इसके बाद बॉलीवुड गायक जॉली मुखर्जी, सारेगामा फेम हेमंत बृजवासी और रजत आनंद की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रजत आनंद ने “मोर नैना मोरे नैना” और “आज तिलक सबकी” जैसे गीत गाए, जबकि हेमंत बृजवासी ने “तुम्हें दिल्लगी में भूल जाने की”, “दिल दे दिया है जान भी देंगे ए सनम तेरे लिए”, “आज चांदनी लूटेंगे धूम बराबर धूम”, और “सांसों की माला पे लिखूं मैं तेरा नाम” गाकर माहौल संगीतमय बना दिया।
समापन के दिन जॉली मुखर्जी ने “आंखों में आंखों का दिल खो जाता है”, “छोरा गंगा किनारे वाला”, “गोरिया रे गोरिया रे मेरा नींद चुरा के ले जा” जैसे सुपरहिट गाने गाए।
समापन समारोह में डीसी शेखर जमुआर ने महोत्सव की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद दिया। इसके बाद विधायक अनंत प्रताप देव, डीसी और एसपी दीपक पांडेय ने कलाकारों को मोमेंटो और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, झामुमो नेता ताहिर अंसारी, मुक्तेश्वर पांडेय, एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।