
Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर विस के सिंघीताली निवासी युवा समाजसेवी पंकज कुमार चौबे ने अपने समर्थकों के साथ बहुजन समाज पार्टी का दामन रांची कार्यालय में थाम लिया।
उन्होंने सोमवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में झारखंड के केंद्रीय राज्य प्रभारी गया चरण दिनकर,पूर्व मंत्री नेता प्रतिपक्ष उत्तरप्रदेश रामबाबु चिरगईया,केंद्रीय राज्य मंत्री झारखंड प्रदेश राजन मेहता,प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार दास,प्रदेश महासचिव मनीष कुमार सिंह,सचिव शिवकुमार विश्वकर्मा,पलामू लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा,गढ़वा जिला के प्रभारी नंदा पासवान पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार गौतम,जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार राम की उपस्थिति में पार्टी का दामन थामा। मौके पर समाजसेवी पंकज कुमार चौबे ने कहा कि भवनाथपुर विस क्षेत्र की जनता क्षेत्र की विकास के लिए परिवर्तन चाहती है,इसलिए उनकी मांग पर ही विस चुनाव में बसपा के बैनर तले चुनाव लड़ने का निर्णय लिया हूं। उन्होंने कहा कि
यहां के लोगों के दुःख दर्द से पूरी तरह से वाकिफ हूं,और इस क्षेत्र की चहुमुंखी विकास के खातिर और बेरोजगारों को रोजगार के लिए चुनाव मैदान में उतरा हूं। अगर जनता मुझपर भरोसा जता तो पिछड़ा,अति पिछड़ा एससी एसटी को मुफ्त शिक्षा दिलाने के दिशा में काम करेंगे। वहीं महिलाओं को प्रतिमाह 1500 पेंशन,20000लोगों को भवनाथपुर में उद्योग लगाकर रोजगार देने के लिए पहल करेंगे,बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिलाने,भवनाथपुर में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज खुलवाना मेरी प्राथमिकता में शामिल है।